Document

UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट

UP Police Admit Card 2024 Download UP Police Vacancy 2023-24 , UP Police Constable Recruitment 2023

करियर डेस्क |
UP Police Constable Recruitment 2023: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे है युवाओं के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए भर्ती की आयु सीमा में तीन साल की छूट देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को इस बार होने वाली पुलिस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों की आयु सीमा में छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं।

kips

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल (UP Police Constable Recruitment 2023-24) के 60,244 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. हालांकि अभी इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। उम्मीदवार 27 दिसंबर से यूपी पुलिस रिक्ति 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दरअसल, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा 18 साल से 22 वर्ष तक रखी गई थी। वहीं, महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष वायु सीमा तय थी। क्योंकि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 5 साल बाद आवेदन मांगे गए हैं, ऐसे में जो लोग सालों से तैयारी कर रहे हैं, वे अब ओवरएज हो चुके हैं। उनकी सरकार से मांग थी कि उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाए। योगी सरकार ने युवाओं की इस मांग को मान लिया है और आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिये जाने के निर्देश दे दिए हैं।

बता दें कि UP Police Constable Recruitment 2023 के उम्मीदवार 27 दिसंबर से यूपी पुलिस रिक्ति 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2024 है। आवेदन में शुल्क समायोजन और संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2024 है।

जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

कब होंगे आवेदन शुरू
इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी, जो 16 जनवरी, 2024 को समाप्त होगी। आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2024 तक है।

योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से कक्षा 10 या कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो।

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी.

वैकेंसी डिटेल्स
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यह भर्ती कुल 60,244 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। वैकेंसी डिटेल्स नीचे दी गई है।

अनारक्षित: 24102 पद
ईडब्ल्यूएस: 6024 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग: 16264 पद
अनुसूचित जाति: 12650 पद
अनुसूचित जनजाति: 1204 पद

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है। लिखित परीक्षा में कुल अंक 300 हैं और परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता और मानसिक योग्यता, बुद्धिमत्ता और तार्किक क्षमता से प्रश्न शामिल होंगे। कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, गलत उत्तरों के लिए एक-चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग होंगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।

HP Police Constable Recruitment 2023- 24: हिमाचल पुलिस करेगी 1226 पदों के लिए भर्ती, विधानसभा सत्र के बाद शुरू होगी प्रक्रिया

Solan News : सोलन पुलिस ने 865 ग्राम अफीम के साथ नेपाली नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube