करियर डेस्क |
UP Police Vacancy 2023-24: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए जल्द ही एक और बड़ी खुशखबरी आने वाली है। उत्तर प्रदेश पुलिस में (Government Jobs) नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। स्पोर्ट्स कोटा के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां करने जा रही है। यूपी पुलिस ने कुल 91 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है और बिना परीक्षा के ही सलेक्शन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आज यानी 20 दिसंबर से शुरू हुआ है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो यह 400 रुपये है।
UP Police Vacancy 2023-24:
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कुल 91 पदों में से 56 पद पुरुषों के लिए हैं जबकि 35 पद महिलाओं के लिए हैं। जो भी उम्मीदवार इसके लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है।
उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या समकक्ष की डिग्री हासिल की हो। किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएश की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्र 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का सलेक्शन खेलों में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
Himachal Cow Rape: हिमाचल में गाय के साथ दुष्कर्म, रंगेहाथ पकड़ा गया आरोपी
SBI WhatsApp Banking Service: जानें! अब घर बैठे SBI की सुविधा पाने का क्या है आसान तरीका