प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के आवेदन में भी हजारों भावी अध्यापक अपात्र पाए गए हैं। टेट के लिए 3802 आधे अधूरे आवेदन किए गए हैं। इन आवेदकों ने फीस नहीं दी है।
बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टेट, जेबीटी, टीजीटी आट्र्स, मेडिकल, नान मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू विषयों के लिए 24 मई तक आवेदन मांगे थे। उन्होंने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 21 जून तक 52,222 आवेदनों की जांच की गई। इनमें आठ विषयों के 48420 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित जबकि 3802 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के पाए गए जिनका ब्योरा बोर्ड की वेबसाइट पर है।
इन अभ्यर्थियों में से यदि किसी ने आवेदन का शुल्क गेटवे पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत जमा किया हो व बोर्ड की ओर से जारी रिजेक्टिड सूची में उसका नाम व आवेदन नंबर है तो वे अपने शुल्क का पूर्ण रिकार्ड 25 जून तक विभागीय परीक्षा शाखा की ई-मेल पर भेज सकते हैं। इसके बाद आवेदन में कोई अपडेट नहीं किया जाएगा। अध्यापक पात्रता परीक्षा में आवेदन में गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अधूरे आवेदन किए जाते रहे हैं।