Document

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, हादसे में 2 युवकों की मौत

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, हादसे में 2 युवकों की मौत

कांगड़ा में शिमला मार्ग पर बाईपास पर बुधवार रात को बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

kips1025

मिली जानकारी के अनुसार, शिमला मार्ग पर बाईपास के निकट बाइक सवार दो युवक खाई में गिर गए। आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों को निकालकर टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां अस्पताल में उपचार के दौरान हैप्पी व सुरेंद्र की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि सड़क पर मलबा पड़ा होने की वजह से उससे टकराकर यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube