Document

अब फतेहपुर मे चलेगी गांधीगीरी, मांगो को लेकर 24 सितम्बर को बैठेगें मौन धरने पर

अब फतेहपुर मे चलेगी गांधीगीरी,मांगो को लेकर 24 सितम्बर को बैठेगें मौन धरने पर

अनिल शर्मा|फतेहपुर
-स्वराज इण्डिया के प्रदेश सचिव अशोक सोमल ने एसडीएम फतेहपुर को सौपा नोटिस,
स्वराज इंडिया के प्रदेश महासचिव डॉ॰ अशोक कुमार सोमल सेवानिवृत्त वन मण्डल अधिकारी ने आज एसडीएम फतेहपुर को फतेहपुर तहसील मे लम्बे समय से रिक्त चल रहे तहसीलदार के पद को जल्द भरने व मिनी सचिवालय की इमारत का कार्य जल्द वनाने को लेकर एक नोटिस सौंपा है। अव क्षेत्र की समस्याओं को गांधीगरी से दूर करना का फैंसला लिया है ।

kips1025

सौंपे हुए नोटिस मे लिखा है कि पिछले तीन वर्ष से तहसीलदार फतेहपुर का पद खाली चल रहा है तो वही पटवार वृत मे कानुनगो के चारो वृतो मे मात्र एक ही कानुनगो अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे तीन कानुनगो वृत इस समय खाली चल रहे है इसी प्रकार मिनी सचिवालय का भी निमार्ण कार्य पिछले तीन वर्षो से प्रदेश सरकार ने लटकाकर रखा है जिससे विधानसभा‌ फतेहपुर के लोगो को भारी असुविधाओ का सामना करना पड रहा है नोटिस मे लिखा है कि स्वराज इंडिया कि तरफ से 15 दिनों के भीतर रिक्त चल रहे तहसील दार का पद व तहसील मे चल रहे रिक्त पदो को भरा जाए व मिनी सचिवालय का भी कार्य शुरू किया जाए तो वहीं 14सितम्बर 2021को संकेतिक 4 घन्टे (सुबह 11.00बजे से 3.00बजे तक स्वराज इंडिया की कार्य कारणी सहित मौन धरना देगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube