अनिल शर्मा।
राजपूत सर्वहित कल्याण सभा फतेहपुर की बैठक रविवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में सभा प्रधान रघुबीर पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिसमे सभा चेयरमैन राघब पठानिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।
बैठक दौरान सर्वप्रथम सभा की सदस्यता बढाने पर बल दिया गया ।
जिसके लिए जल्द ही गाँव स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू करने पर सहमति बनी ।
तो वहीं आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करवाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने का प्रण लिया गया ।
सभा चेयरमैन राघव पठानिया ने बताया सभा लम्बे समय से आरक्षण आर्थिक आधार पर करने की मांग करती आई है ।
बताया इसके लिए सभा द्बारा कई बार ज्ञापन भी दिए गए लेकिन अभी तक भी केंद्र व प्रदेश की सरकार ने इस पर कोई निर्णय नही लिया है ।
बताया सभा चाहती है आरक्षण का लाभ हर गरीब को मिले ।
कहा गरीब किसी भी जाति या वर्ग का हो सकता है ।
बताया आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को पूरा करवाने के लिए सभा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने का प्रण लिया है ।
वहीं एससी ,एसटी एक्ट में संशोधन की भी अपील की गई ।
उन्होंने अन्य उपमण्डल से सबंन्धित राजपूत सभाओं से भी अपील की है कि वो भी आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को अपने -अपने स्तर पर बुलंद करें । वहीं बैठक दौरान सुरजीत जसरोटिया को बैठक सबंन्धित अन्तिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान जगदेव पठानिया ,नरेंद्र मनकोटिया , सचिव बलजीत राणा ,कोषाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया ,अरुण जरियाल ,बलराज गुलेरिया ,धर्म सिंह सपेहिया ,करनैल सिंह ,बाबू राम ,बलबान सिंह ,जोगिंदर पठानिया ,तारा सिंह समियाल ,बलजीत चंबियाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।