प्रजासत्ता ब्यूरो|
हिमाचल की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला इंडिगो एयरलाइन्स के नेटवर्क में आने वाला प्रदेश का पहला शहर बनने जा रहा है। जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइन्स मार्च में दिल्ली से धर्मशाला के लिए अपनी हवाई सेवाएं शुरू करने जा रही है। इंडिगो ने धर्मशाला को अपने नेटवर्क में 78वां घरेलू शहर बनाया है जिसके साथ इस एयरलाईन ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर लिया है।
धर्मशाला इंडिगो के 6ई नेटवर्क में 104 वां शहर बन गया है। यह एयरलाईन आगामी 26 मार्च से दिल्ली-धर्मशाला के बीच सेवाएं शुरू कर देगी। ये नए कनेक्शन गर्मियों के शेड्यूल के अंतर्गत लॉन्च किए जा रहे हैं जो घरेलू कनेक्टिविटी बढ़ाने और अपने विस्तृत नेटवर्क द्वारा ग्राहकों को सेवाएं देने के इंडिगो के उद्देश्य के अनुरूप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिगों के सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा कि हमें धर्मशाला को इंडिगो के 6ई नेटवर्क में 78वां घरेलू शहर बनाने की खुशी है। यह कोविड-19 खत्म होने के बाद हिमाचल प्रदेश से कनेक्टिविटी की मांग बढ़ रही थी। गर्मियों के मौसम में और वैकेशन के लिए काफी ज्यादा लोग पहाड़ों में जाते हैं। दिल्ली-धर्मशाला के बीच सीधी उड़ान हिमाचल प्रदेश को देश के अन्य हिस्सों तथा एशिया मध्य-पूर्व और यूरोप में अंतरराष्ट्रीय स्थानों से जोड़ेगी। हम उड़ान को अपने ग्राहकों के लिए एक खुशनुमा अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने विस्तृत नेटवर्क द्वारा विनम्र सुगम, समयबद्ध एवं किफायती उड़ान का अनुभव प्रदान करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन कारोबार के लिए हवाई सेवा शुरू होना बेहद अहम कदम है। कोरोना की वजह से बंद मैक्लोडगंज स्थित दलाईलामा मंदिर को भी दो साल बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। लिहाजा, ठप पड़े पर्यटन कारोबार को भी पंख लगने की उम्मीद है। इस हवाई सुविधा पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। धर्मशाला के पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि पर्यटन को लाभ तभी मिलेगा जब नियमित उड़ान होंगी। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि अगर दिल्ली और धर्मशाला के बीच नियमित उड़ाने होती हैं तो आगामी टूरिस्ट सीजन में सैलानियों की आवाजाही बढ़ेगी।