राजकीय आदर्श एसएम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा में चौधरी मल्हा सिंह जी के 166 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर विधायक महोदया श्री मति रीता धीमान ने उन्हें माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर रीता ध्यान ने कहा कि चौधरी मल्हा सिंह ने अपने जीवन में इंदौरा वासियों के लिये जो कार्य किये हैं उनके लिये इंदौरा की जनता सदैब उनकी ऋणी रहेगी,उनके द्वारा स्थापित इस शिक्षा के मन्दिर से पढ़ कर लाखों छात्र लाभाम्बित हुए हैं। उनके जैसे दानवीर सदियों में एक कोई एक ही पैदा होते हैं।रायबहादुर चौधरी मल्हा सिंह ने एक किसान परिवार में पैदा होने के बाबजूद शिक्षा के महत्व को समझते हुए 1916 में इस शिक्षा के मन्दिर को इंदौरा में स्थापित कर इंदौरा ही नहीं बल्कि पुरे जिला कांगड़ा को एक अनमोल तोहफा दे दिया था। जहां आज के इस समय में शिक्षा का व्यापारीकरण हो रहा है बहीं आज से लगभग 105 बर्ष पूर्व राय बहादुर चौधरी मल्हा सिंह ने 50 कनाल 5 मरले जगह घसीटा राम व चतरा राम से 382 रुपये में खरीद कर इस स्कूल की स्थापना की थी।इसके साथ साथ इंदौरा में लगभग सभी कार्यालयों के स्थापन के लिये भी उन्होंने ही भूमि दान की है।