थाना इन्दौरा के अंतर्गत आती पंचायत भोगरवा में चुनावों की मतगणना के दौरान मामूली कहासुनी ने कुछ देर बाद खूनी झड़प का रूप ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भोगरवा में मतगणना का कार्य चल रहा था कि बाहर नजदीक के खेतों में उम्मीदवारो के समर्थको में मामूली कहासुनी हो गयी अतः नतीजा आने के बाद कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया व वहां पर तेज हथियारों सहित गोली तक चल गई किन्तु अभी तक यह पता नही चल सका गोली चलाई किसने /