Document

इंदौरा: 10.32 ग्राम हैरोइन सहित एक युवक गिरफ्तार

इंदौरा: 10.32 ग्राम हैरोइन सहित एक युवक गिरफ्तार

बलजीत। इंदौरा
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक युवक को नशीले पदार्थ हैरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया है। इंदौरा पुलिस को यह सफलता गश्त के दौरान तारा खड्ड में मिली। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि एएसआई मनजीत मनकोटिया के नेतृत्व में पुलिस टीम तारा खड्ड से क्रशर से होते हुए टांडा की तरफ कच्चे रास्ते की ओर गश्त कर रही थी कि ‌इस दाैरान एक युवक जो पुलिस को देखते ही वापस मुड़कर अचानक दूसरी ओर जाने लगा।

kips1025

पुलिस को उसकी इस हरकत पर शक हुआ, जिस पर उसे दबोच लिया गया व तलाशी लिए जाने पर उससे 10.32 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपित की पहचान किशोरी लाल उर्फ काका पुत्र मदन लाल, निवासी गांव टांडा, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी से बरामद नशीले पदार्थ को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube