बलजीत|इंदौरा
इन्दौरा न्यायलय सिविल जज व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी इन्दौरा परिसर में 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए उपमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौता के आधार पर किया जायेगा इस दौरान दीवानी मामले, अपराधिक कम्पाउंडेबल अपराध, एन आई एक्ट के मामले, धन वसूली के मामले साथ मे भारत संचार निगम लिमिटेड,बिजली और पानी के बिल सम्बंधित मामलों की सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा|
उन्होंने यह भी बताया कि जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नही हुए है लोक अदालत में उन मामलों का भी निपटारा किया जाएगा कोई भी इच्छुक व्यक्ति यदि अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है तो वह 10 जुलाई से पहले उप मण्डलीय विधिक सेवा समिति कार्यलय इन्दौरा में सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न 01893-241210 व 242210 पर सम्पर्क कर सकते हैं