बलजीत|इंदौरा
कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये इंदौरा में कार्यरत एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम व उनकी पुरी टीम बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम व उनकी टीम ने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए आज जगह जगह चल रहे शादी समारोह का औचक निरीक्षण किया। संकट की इस घड़ी में यह टीम अपनी परवाह किये बगैर दिन रात लोगों की सेवा में जुटी हुई है जिसका सारा श्रेय एसडीएम सोमिल गौतम की कार्यशैली व काम के प्रति उनकी दृढ़ता को जाता है, जिला काँगड़ा का एक ऐसा युवा ऑफिसर जो दिन रात बिना थके लोगों की सेवा में लगा हुआ यह जिसका बस एक ही लक्ष्य है कि लोगों को इस महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। जहां एक तरफ इस महामारी का नाम सुन कर लोग सहमे हुए हैं बहीं यह युवा अफसर दिन रात अपनी परवाह किये बगैर लोगों की सेवा में लगा हुआ है।
जब इस विषय पर एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमारी टीम दिन रात काम कर रही है आज भी हमारी टीम ने लगभग 30 से 35 समारोह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की हम यह सब लोगों की भलाई के लिए ही कर रहें हैं हमारा मुख्य लक्ष्य इस महामारी की चेन को तोड़ना है जिससे कि लोगों को इस विमारी की चपेट में आने से बचाया जा सके।
एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आसपास कोई भी सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अवहेलना करता है तो उसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को दें। अपने घर से बिना किसी कार्य बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अवहेलना करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।