कांगड़ा।
जिला कांगड़ा के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर भूस्खलन होने से आठ लोग इसकी चपेट में आने को ख़बर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार , टांडा मेडिकल कॉलेज के निकट कांगड़ा मार्ग पर पेट्रोल पंप ( Petrol Pump ) के लिए पहाड़ी की कटिंग की जा रही है । देर रात पहाड़ी से मलबा ऊपर से नीचे आ गया और आठ मजदूर चपेट में आ गए ।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत टांडा अस्पताल पहुंचाया । इन में राजीव निवासी बंगाल की हालत गंभीर है और उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है । जबकि अन्य टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचाराधीन हैं । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी ।
वहीं घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घायलों की पहचान देव नारायण (40), गोतिफ जिला चकतीना पश्चिम बंगाल, गौरव (20), वासुदेव (30), सहदेव (21), जगत (42), राजीव (19) व कांगड़ा के विनय (44), यूपी के हरदासपुर गांव के नीटू के रूप में हुई है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।