Document

कांगड़ा: सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत,आरोपित के न पकडे जाने पर नाराज परिजनों ने मंडी-पठानकोट NH किया जाम

कांगड़ा: सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत,आरोपित के न पकडे जाने पर नाराज परिजनों ने मंडी-पठानकोट NH किया जाम

कांगड़ा|
कांगड़ा स्थित गगल पुलिस थाना के तहत गगल चौक पर हुए हिट एंड रन मामले में घायल व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने गुरुवार सुबह मंडी-पठानकोट NH जाम कर खूब हंगामा किया। युवकों के परिजनों और अन्य लोगों में रोष था कि घटना के 4 दिन बाद भी आरोपी चालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

kips1025

काफी देर हंगामा होने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों से बात की। ASP हितेश लखनपाल भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। ASP हितेश लखनपाल ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाली गई हैं, जिसमें गाड़ी की पहचान कर ली गई है, जोकि पिकअप है। CCTV में नंबर नहीं आया है, जिसके लिए फॉरेंसिक की मदद ली जा रही है। जल्द ही चालक पुलिस की गिरफ्त में होगा।

बता दें कि 21 जनवरी को गगल पंचायत निवासी सतपाल (45) कोई काम निपटाकर लौट रहा था। गगल चौक पर पालमपुर की तरफ जा रही एक पिकअप ने रात 10 बजे व्यक्ति को टक्कर मार दी। पिकअप चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में सतपाल घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां 25 जनवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीँ गगल पंचायत की प्रधान रेणु पठानिया और उप प्रधान भवनेश चड्ढा ने प्रशासन से मांग की है कि दिहाड़ी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले सतपाल को आर्थिक सहायता दी की जाए। क्योंकि सतपाल की 3 बेटियां हैं, और परिवार का भरण-पोषण करने वाला अब नही रहा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube