Document

कांगड़ा: स्वतंत्रता सेनानी ससुर को डंडों से पीटने पर बहू गिरफ्तार

मझेड़ा में 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को उसकी बहू द्वारा जूतों व डंडे से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

प्रजासत्ता
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के लंबागांव इलाके की पंचायत मझेड़ा में एक बहू द्वारा अपने स्वतंत्रता सेनानी ससुर सुखीराम (102) को डंडे से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। एसडीएम जयसिंहपुर और पुलिस ने इस घटना का कड़ा संज्ञान लिया है। एसडीएम ने डीएसपी बैजनाथ को जांच के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस ने धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
शर्मसार: 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को बहू ने जूतों व डंडे से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

kips1025

जयसिंहपुर उपमंडल के तहत मझेड़ा गांव में रिश्तों को तार तार करने की एक घटना सामने आई है। गांव के एक 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को उसकी बहू द्वारा जूतों और डंडे से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। बुजुर्ग का एक बेटा अधिकारी है, जो शिमला में कार्यरत है वो भी पिता को पीटते हुए देख रहा है। वीडियो में बहू ससुर को जूत्‍ते से मारती हुई साफ दिख रही है, जबकि साथ बाले घर के लोग बुजुर्ग को अपने घर ले जाते हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम जयसिंहपुर पवन शर्मा व विधायक रविंद्र धीमान ने कड़ा संज्ञान लिया है। एसडीएम पवन शर्मा ने बताया कि जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनके पास पहुंचा तो उन्होंने डीएसपी बैजनाथ से तुरंत फोन पर बात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube