प्रजासत्ता
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के लंबागांव इलाके की पंचायत मझेड़ा में एक बहू द्वारा अपने स्वतंत्रता सेनानी ससुर सुखीराम (102) को डंडे से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। एसडीएम जयसिंहपुर और पुलिस ने इस घटना का कड़ा संज्ञान लिया है। एसडीएम ने डीएसपी बैजनाथ को जांच के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस ने धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
शर्मसार: 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को बहू ने जूतों व डंडे से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
जयसिंहपुर उपमंडल के तहत मझेड़ा गांव में रिश्तों को तार तार करने की एक घटना सामने आई है। गांव के एक 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को उसकी बहू द्वारा जूतों और डंडे से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। बुजुर्ग का एक बेटा अधिकारी है, जो शिमला में कार्यरत है वो भी पिता को पीटते हुए देख रहा है। वीडियो में बहू ससुर को जूत्ते से मारती हुई साफ दिख रही है, जबकि साथ बाले घर के लोग बुजुर्ग को अपने घर ले जाते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम जयसिंहपुर पवन शर्मा व विधायक रविंद्र धीमान ने कड़ा संज्ञान लिया है। एसडीएम पवन शर्मा ने बताया कि जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनके पास पहुंचा तो उन्होंने डीएसपी बैजनाथ से तुरंत फोन पर बात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी|