देशभर के किसानों ने जिस तरह तानाशाह सरकार को तीन काले कृषि बिल को वापिस लेने पर मजबूर कर दिया व सरकार का घमंड चकनाचूर किया व इस बदलाव के बाद केन्द्र सरकार को इन तीनों काले बिलों को वापिस करने के लिए संघर्ष पर डटे किसानों की हुई मौत पर उनके परिजनों को मुआवजा देना चाहिए उक्त शब्द हिमाचल कांग्रेस सचिव राजेन्द्र शर्मा ने कहे ।
राजेन्द्र शर्मा ने केन्द्र सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर हिमाचल की जनता उपचुनावों में बीजेपी सरकार को हराकर आईना ना दिखाती तो इस तानाशाह सरकार ने ना ही पेट्रोल/डीजल कम करने थे,ना ही कृषि के तीनों काले बिलों को वापिस लेना था । उन्होंने कहा कि बिल वापसी सिर्फ इसलिए लिए गये हैं क्योंकि अभी उतर प्रदेश व पंजाब राज्यों में चुनाव नजदीक आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि कृषि बिल वापसी किसानों के संघर्ष का नतीजा है किसानों की मौत का बदला जनता मोदी सरकार को आने वाले चुनावों में देगी । उन्होंने कहा कि अभी भी महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है व जनता अब इस जुमलेबाज सरकार को जल्द राज्यों में हराकर बीजेपी सरकार पर नकेल कसेगी ।उप चुनाव परिणामों के बाद भाजपा अपनी कुंभकर्णी नींद से जागी है।उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी दो ऐसे मुद्दे है जिससे देश आज परेशान है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल पांच राज्यों होने जा रहें उप चुनावों में किसानों के बढ़ते गुस्से को देख कर ही लिया है