Document

खड़े ट्रक के पीछे टकराई स्कूटी, एक युवक की मौत तथा दूसरा घायल

बलजीत। इंदौरा
डमटाल थाना के अंतर्गत लोध्वां में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत व एक युवक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर घायल व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल करवाकर तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर डमटाल थाना में मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि डमटाल थाना में सूचना मिली कि 7 बजे के करीब लोध्वां सड़क पर स्कूटी व ट्रक में टक्कर हुई है जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो पाया कि स्कूटी सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई थी।

kips1025

घायल स्कूटी सवार दोनों युवकों को पठानकोट अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने स्कूटी चालक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक का अभी इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान विक्की पुत्र शाम लाल निवासी पठानकोट व घायल की पहचान मुकेश पुत्र बाली राम सेली कुलियां पठानकोट के रूप में हुई है। डमटाल थाना ने वाहनों को कब्जे में लेकर मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube