बलजीत/इन्दोरा:-
गणपति विसर्जन के दौरान भादरोया के चक्की दरिया में पैर फिसलने से युवक गहरे पानी में डूब गया था जिसे स्थानीय युवकों तथा लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी ज्यादा गहरा और अधिक होने के कारण उसको बचाया नहीं जा सका और युवक पानी में बह गया था। स्थानीय गोताखोरों एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा भी लगातार रेस्क्यू के बाद दूसरे दिन युवक का शव दरिया से बरामद कर लिया गया।डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि युवक की पहचान रवि कुमार सुपुत्र किशोरी चंद निवासी बसंत कॉलोनी पठानकोट के रूप में हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।