प्रजासत्ता|
विकास का ढिंढोरा सरकार पीट रही है लेकिन क्या यह विकास सिर्फ सरकारी दफ्तरों तक ही सीमित है| जी हां तो बात पीडब्लूडी विभाग की हो रही है| जयसिंहपुर विधानसभा के लोग आज कल उड़ती धूल खाने को मजबूर है क्यों कि विभाग ने सड़क में पड़े गड्ढो को भरने के लिए मिट्टी डाल दी जिसके बाद बरसात का मौसम शुरू हो गया और सड़क की हालत खस्ता होती गई और अब सर्दियां आने वाली हैं ऐसे में जब भी सड़क से गाड़ी गुजरती है तो सड़क के साथ बने घरो में धूल घुस जाती है, जिससे लोगों को बीमारी का खतरा बना हुआ है ।
लोंगे ने विभाग के अधिकारी को कई बार फोन किए लेकिन फोन नही उठाया गया अब लोग करते भी तो क्या ऐसे में टीम बड़का भाऊ ने अपने नए पैंतरे के साथ गांव वालों से मिल कर| एक्सियन साहब के दफ्तर में धावा बोल दिया| फिर क्या था एक्शन साहब तो थे नही, लेकिन सुपरिटेंडेंट साहब मिल गए और टीम बड़का भाऊ के नेतृत्व में महिलाओं ने सुपरिटेंडेंट साहब को फुल देकर सम्मानित कर दिया|
https://www.facebook.com/PrajasattaNews/videos/971173703395423/
सम्मानित किये जाने पर सुपरिटेंडेंट साहब खुश हो गए लेकिन चेरे का रंग तब उड़ गया जब सम्मानित करने का कारण बताया गया और इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह हुई कि जिन फूलों से सम्मानित किया गया उनका रंग भी काला था बस हो गए साहब सम्मानित ।
जिस समस्या का विभाग को पता नही था वो विभाग को पता चल गया| सुपरिटेंडेंट साहब ने कहा की में यह समस्या एक्शन साहब को बता दूंगा फिर क्या था अभी लोग घर पहुंचे भी नही थे कि एक्शन साहब का फोन टीम बड़का भाऊ के सदस्य कमल राणा को आया और एक्शन साहब के मन में जो आया वो बोल दिया और एक्शन साहब ने तो यह बोल दिया कि तुम ठेकेदार हो या विभाग के काम तुम करोगे इसकी ऑडियो भी कमल ने रिकॉर्ड कर ली है| अधिकारी काम करने के बजाय लोगों पर रॉब झाड़ रहे हैं ऐसे में लोगों की समस्या कैसे हल होगी यह भी एक बड़ा सवाल बन गया है वहीं लोगों का मन विभाग से उठ गया है|