ज्वालामुखी।
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आश्विन नवरात्र की नवमी के दिन कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक राणा मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शनों के लिए मां के दरबार पहुंचे।
पुजारी धर्मेंद्र शर्मा, मंदिर कर्मचारी पंडित अभिनव शर्मा , दिव्यांशु भूषण ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। मां ज्वाला की चुनरी का सिरोपा समृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया मां ज्वाला के दर्शनों के उपरांत अनौपचारिक वार्ता में अभिषेक राणा ने कहा कि मां ज्वाला देवी सबकी झोली भर्ती हैं उपचुनावों में कांग्रेस को भारी बहुमत से विजय मिले इसके लिए उन्होंने मां ज्वाला से आशीर्वाद मांगा है।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश रसोई गैस पेट्रोल की महंगाई से बुरी तरह से आम जनमानस त्रस्त है ऐसे में जनविरोधी नीतियों के चलते भाजपा से जनता खुद मुंह मोड़ रही है इसलिए उन्हें पूर्ण रुप से विश्वास है कि उपचुनावों में महंगाई से त्रस्त हिमाचल की जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजय दिलवाएगी।