-अस्पताल के एसएमओ डॉ पवन शर्मा को सौंपा मांग पत्र
कपिल शर्मा।ज्वालामुखी
नागरिक अस्पताल ज्वालामुखी में मरीजों व तीमारदारों को अस्पताल के कुप्रबंधन के चलते हर दिन कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाएं जिससे मरीजों को सुविधा मिले इसके लिए 8 बिंदुओं पर केंद्रित मांग पत्र ज्वालामुखी अस्पताल के एसएमओ डॉ पवन शर्मा को समाजसेवी पूर्व पार्षद सूक्ष्म सूद ने सौंपा है जिसकी सूचना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी दे दी है।
सूक्ष्म सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 बैड के सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में मरीजों व तीमारदारों को कई जानकारियां नहीं मिल पा रही सरकारी सुविधाओं भी कई बार कमीयां रह रही हैं। अस्पताल की कमीयों को बेहतर बनाने के लिए सुझावों के माध्यम से मांग की है ताकि करते हैं जल्द से जल्द सरकारी अस्पताल में इन सुविधाओं को मुहैया करवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
इन मांगों में मुख्यत:
1 सिविल अस्पताल की रिसेप्शन पर रोज लगाई जाए डाक्टरों की ड्यूटी की दिनांक सहित सूची अनिवार्य कि जाए। ताकि मरीज तीमारदार को जानकारी मिल सके की कौन सा डाक्टर किस कमरे में डयूटी पर हैं ताकि ईलाज करवाने आये मरीजों को राहत मिले। 2 सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में डाक्टरों व स्टाफ का ड्रेस कोड नियमानुसार लागू किया जाए क्योंकि अक्सर अस्पताल में बिना ड्रेस कोड के यह जान पाना असंभव होता है मरीजों व तीमारदारों की लिए की अस्पताल और आम नागरिकों में कोई भिन्नता नही रहती जिससे कि स्थिति बनी रहती है इसलिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया जाए जिससे मरीजों व तीमारदारों को सुविधा होगी।
3 सिविल अस्पताल की रिसेप्शन काउंटर पर अस्पताल की सफाई कर्मीयों की सूची सयम सारिणी सहित लगाई जाए । 4. सिविल अस्पताल ज्वालामुखी खुलने व बंद होने का समय व दोपहर में लंच ब्रेक का समय अस्पताल में कही पर भी नहीं लिखा गया है। जिससे मरीजों तीमारदारों को असुविधा होती है मरीजों की सहूलियत के लिए समय सारिणी रिसेप्शन पर लगाई जाए।
5अस्पताल का जनरेटर तत्काल रिपेयर करवाया जाए
6 ज्वालामुखी अस्पताल में स्ट्रेंचर की सख्या बढ़ाई जाए मरीज होते हैं परेशान
7 ज्वालामुखी अस्पताल में सरकार ने ब्लड बैंक स्वीकृत किया है लेकिन मौजूदा समय में ब्लड बैंक नहीं खोला गया उसे खोला जाए ।
8 जवालामुखी अस्पताल में खून लैब जांच में फ्रि टैस्टों की मरीजों की सुविधा के लिए सूची लगवाई जाए। सूक्षम सूद ने बताया की मरीजों व तीमारदारों की सुविधा के लिए इन सुझावों व मांग को अमल में लाया जाए ताकि इलाके के लोगों को स्वास्थ्य विभाग को बेहतर सेवाऐं मिल सकें नहीं तो संघर्ष करने से भी पीछे नहीं रहेंगे।