Document

टांडा में बनेगा जीएस बाली चाइल्ड एंड मदर केयर अस्पताल, RS बाली ने जताया सरकार का आभार

जीएस बाली

कांगड़ा।
टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ भानु प्रताप ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जहां उन्होंने घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व मंत्री श्री जीएस बाली के नाम पर 200 बिस्तर वाले बच्चे और मां की सुविधा के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

kips1025

अधिसूचना के अनुसार, अस्पताल को “श्री जीएस बाली मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल” कहा जाएगा।

समाचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री जीएस बाली जी के सुपुत्र एवं राज्य के पर्यटन प्रमुख श्री आरएस बाली जी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने हिमाचल के लोगों को नई चिकित्सा सुविधा के लिए बधाई भी दी।

डॉ. प्रताप के मुताबिक, नया अस्पताल करीब ढाई महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube