बलजीत|इंदौरा
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा हर रोज कोई ना कोई नशे का सौदागर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है परन्तु मोटी कमाई के चलते यह नशे के सौदागर इस कारोबार को निरन्तर जारी रखे हुए हैं जिसका मुख्य कारण हमारे कानून का लचीलापन होना है जिसका लाभ उठा कर यह फिर बाहर आकर इस नशे के कारोबार को फिर से शुरू कर देते हैं|
जब तक सरकार इस नशा माफिया के खिलाफ कोई ठोस कानून नहीं बनाती तब तक इस नशा माफिया पर लगाम लगाना मुश्किल है। नशे के खिलाफ चलाये इस गए अभियान में शुक्रवार को डमटाल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है| थाना प्रभारी डमटाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने भदरोया गांव में दबिश दी तो तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 6.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ|
आरोपी की पहचान परमजीत उर्फ़ गोशा पत्नी कस्तूरी लाल वासी भदरोया तहसील इंदौरा के रूप में हुई है| जिसके विरुद्ध एनडीपीस की धारा के तहत थाना डमटाल में मुकदमा दर्ज कर आगामी कारवाई अमल में लायी जा रही|