कांगड़ा|
कांगड़ा जिले के डमटाल में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार करने पर नजर रखे हुए है एक घर से चिट्टा और देसी कट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र सतपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहित कुमार के घर में नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए घर में छापा मारा और तलाशी ली तो 35.77 ग्राम चिट्टा और एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशीला पदार्थ और हथियार तुंरत जब्त कर लिया। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।