प्रजासत्ता न्यूज़ टीम | देहरा
देहरा उपमंडल के तहत पड़ती पंचायत बलसूह दरकाटा में पंचायती राज चुनाव को लेकर माध्यमिक स्कूल के रसोई घर में पोलिंग बूथ बना दिया गया है। यह कमरा इतना बड़ा भी नहीं है कि उसमें मतदान प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सके। अब सवाल यह है कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी कहां बैठेंगे और बूथ कैसे स्थापित करेंगे। वहीं कोरोना के इस काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कैसे होगा।
देहरा उपमंडल के हरिपुर में माध्यमिक स्कूल की रसोई को बनाया पोलिंग बूथ
