Document

धर्मशाला के भागसू में फटा बादल, तेज धारा में बहे कई वाहन

धर्मशाला के भागसू में फटा बादल, तेज धारा में कई वाहन बहे

धर्मशाला में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिला है| पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई| देखते ही देखते एक छोटे स नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया| नाले में उफान आनेक के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए|नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं. बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है| वहीं, स्थानीय लोग बादल फटने और उसके बाद नदी-नालों में ऊान आने के कारण सहमे हुए हैं|

kips1025

सोशल मीडिया पर मौके का वीडियो भी वायरल हो रहा है| वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी का तेज बहाव गाड़ी को बहाते हुए ले जा रहा है| बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से बारिश हो रही है| पिछले कई दिनों से यहां के लोग भी गर्मी से बेहाल थे| हालांकि, सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं|

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश में चार दिन के लिए फिर मानसून सक्रिय हुआ है|मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को प्रदेश के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश और अंधड़ चलने का पूर्वानुमान है। जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर पूरे प्रदेश में 13 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube