धर्मशाला की पहाड़ियों में पिछले आठ दिनों से चल रहे सर्च ऑपरेशन में सोमवार को दुखद खबर आई । हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में ट्रैकिंग पर निकले दाड़ी और धर्मशाला के दोनों युवकों के शव आठवें दिन ठठारना में एक पहाड़ी के नीचे मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पुलिस द्वारा शवों को धर्मशाला लाने की आगामी कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है, कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों युवकों की मौत पहाड़ी से गिरने के कारण हुई है या हाइपोथर्मिया से। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
सोमवार सुबह रेस्क्यू टीम को दोनों युवकों के शव एक पहाड़ी के नीचे मिले। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि लापता युवकों के शव ठठारना में एक पहाड़ी के नीचे मिले हैं। दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है और मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।