Document

धर्मशाला: IGNOU के पेपर में “मुन्ना भाई” बनकर पहुंची युवती, मामला दर्ज

हिमाचल में 26 सितंबर को 133 केंद्रों होगी HAS परीक्षा, परीक्षा केन्द्रों में लगेंगे नेटवर्क जैमर

धर्मशाला|
इग्नू के पेपर में मुन्ना भाई बनकर एक युवती को ज्यादा होशियारी भारी पड़ गई क्योंकि युवती क ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवती अपने रिश्तेदार युवक का पेपर देने परीक्षा केंद्र पहुंची थी। जानकरी अनुसार इग्नू की परीक्षा में लड़के का रोल नंबर था, लेकिन उसके स्थान पर लड़की पेपर देने पहुंच गई। ऐसे में परीक्षा संचालकों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो सारे का सारा मामला उनके सामने आ गया।

kips1025

उन्होंने कुछ पड़ताल के बाद धर्मशाला पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इग्नू इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी की स्नातक डिग्री के लिए आवेदन भरने वाले युवक के रोल नंबर पर युवती पेपर देने पहुंच गई। यह सारा भंडा फोड़ तब हुआ जब फार्म भरने की बारी आई। स्टाफ को युवती पर कुछ शक हुआ और पूछताछ शुरू कर दी। जब पूछताछ की तो आयोजकों को सारी बात पता चली। उक्त युवती, संबंधित युवक की रिश्तेदार बताई जा रही है।

वहीं, धर्मशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्‍टर राजेश शर्मा ने बताया कि लड़के के स्थान पर लड़की पेपर देने बैठी थी, जिसकी शिकायत थाने में की गई है। वहीं धर्मशाला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि कई परीक्षार्थी इग्नू के माध्यम से डिप्लोमा व डिग्री प्राप्त करने के लिए पेपर देते हैं। अभी इग्नू के माध्यम से एग्जाम करवाए जा रहे हैं। लड़की उस लड़के की रिश्तेदार बताई जा रही है। हालांकि मामला ध्यान में आने के बाद इसकी शिकायत धर्मशाला पुलिस थाना में की गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube