कांगड़ा|
नूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते जसूर में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब समीप के एक सूखे कुएं में शव मिला। जानकारी अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की शाखा जसूर के सामने वाली मार्केट के दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली तो पीछे सूखे कुएं से भारी दुर्गंध आ रही थी, जब दुकानदारों ने कुएं में झांक कर देखा तो एक क्षत विक्षत शव दिखाई दिया।
इसके बाद स्थानीय लोगों की दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कुएं से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर नूरपुर के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह मौके पर पहुंचे। कुएं में पड़ा शव बुरी तरह सड़ चुका था इसलिए इससे दुर्गंध आ रही थी। शव को फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकला गया।
वहीं सूखे और अंजान कुएं में यह घटना कैसे हुई इस बारे पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। नूरपुर के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया शव बरामद किया है। शव का कोई सुराग हाथ लगने के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।