-किसानो को भा रही है नैनो DAP व नैनो यूरिया तरल फसल पर मिल रहे हैं सकारात्मक परिणाम
अनिल शर्मा। फतेहपुर
जिला काँगड़ा के राजा का तालाब,फतेहपुर व मंड क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को इफको द्वारा विश्व प्रथम निर्मित नैनो यूरिया तरल व DAP के अपनी फसलों पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं । इन्ही में से एक प्रगतिशील किसान रणजीत सिंह द्वारा अपने करेले की फसल में नैनो DAP व नैनो यूरिया तरल के मिश्रित स्प्रे करने पर फसल की गुणवत्ता व पैदावार में काफी वृद्धि प्राप्त हुई है।
वही दूसरी ओर खेहर ग्राम के एक और प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह द्वारा भी अपनी भिंडी व घीया की फसल में भी नैनो यूरिया तरल व DAP के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं और उन्हें ये भी साझा किया है की अब उन्होंने अपनी फसलों में पारमपरिक यूरिया का इस्तेमाल भी काम कर दिया है जिस से पर्यावरण एवं मृदा को भरी क्षति पहुँचती थी। नैनो DAP (तरल) व नैनो यूरिया फसल की पैदावार बढ़ाने और पारंपरिक NPK (12:32:16) एवं यूरिया खाद के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करके किसानों की आय में सुधार करने में अहम् भूमिका रखेगा। एक बोतल इफको नैनो DAP (तरल) की किसानो को अपनी नज़दीकी सहकारी समिति के माध्यम से उपलब्ध होगी जो की पारम्परिक NPK/DAP खाद की खपत को लगभग आधा कर देगी।
इफको द्वारा जिला काँगड़ा में विभिन स्थानों पर भी किसान सभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिस से सभी किसानो तक इन नैनो उर्वरकों के फायदों को साझा किया जा रहा है। इन सभाओं के आयोजन के अंतर्गत किसानो को इस नवीनतम उत्पाद के बारे मे विस्तार से जानकारी भी दी जाती है की कैसे नैनो उर्वरकों की मदद से देश में पारंपरिक उर्वरकों पर दी जाने वाली बहुमूल्य अनुदान की बचत होगी।