कांगड़ा जिले के उपमंडल नगरोटा बगवां के तहत तहसील बड़ोह के खर्ट में पिता-पुत्र के बीच हुई आपसी बहसबाजी में पिता ने गुस्से में आकर बेटे को गोली मार कर जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार खर्ट के हलेड़ निवासी बलवान सिंह की शुक्रवार को किसी बात को लेकर अपने बेटे विनय कुमार से बहस हो गई।
बात इतनी बढ़ गई कि पिता ने गुस्से में आकर अपनी दोनाली बंदूक निकाली और बेटे को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि गोली उसके पांव में लगी। बड़ोह चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को एम्बुलैंस से टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस थाना नगरोटा बगवां के एसएचओ अशोक राणा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।