अनिल शर्मा।
विधानसभा फतेहपुर के तहत पडते गाँव वासा दा मोड के पुर्व सैनिक सूबेदार कर्म चन्द(70) की करीब एक माह की बिमारी के अमृतसर मे हृदय गति रुकने के कारण मृत्यु होने का मामला सामने आया है परिजनो से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्म चन्द पिछले करीब एक माह से हृदय रोग से पीड़ित थे उनके इलाज हेतु फोर्टिज हास्पिटल चण्डीगढ़ ले जाया गया तबियत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें अमृतसर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया वहाँ पर उनकी ह्रदय गति रुकने के कारण मृत्यु हो ग ई पुर्व सैनिक 1993 में आर,टी आर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे। वे आर्मी मे नैशनल स्तर के पहलवान व चीफ इन्सटैक्टर के पद पर सैवाए दे चुके है वे अपने पीछे दो लडके व एक लड़की व पत्नी अपने छोड़ गये है सेवानिवृत पुर्व सैनिक के अंतिम संस्कार के समय उनके साथी सैनिकों ने आर्मी के अनुशासन के अनुसार विदाई दी इस अवसर पर नायब सूबेदार मलकीत सिह सलारिया कैप्टन भाग सिह नायक हंसराज सहित पुर्व सैनिक साथी मौजूद रहे