Document

पौंग झील के पानी में मिला लापता युवक का शव

पौंग झील के पानी में मिला लापता युवक का शव ,

अनिल शर्मा।
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा बटाहड़ी के साथ लगती पौंग झील में सोमवार सुबह एक शव मिलने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय एक व्यक्ति मनजीत सिंह ने सोमवार सुबह फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी कि बटाहड़ी के साथ लगती पौंग झील में एक शव पड़ा मिला है।

kips1025

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान पँचायत हाड़ा के वार्ड नम्बर 5 के राहुल सपुत्र चैन सिंह के तौर पर हुई। उक्त युवक अन्य तीन युवकों के साथ बीते कल घर से निकला था। जोकि वापिस न आया जिस पर परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई पता न लगा। आखिरकार देर शाम उन्होने युवक के लापता होने की शिकायत पुलिस को दी।

वहीं सुबह युवक का शव पौंग झील में पाया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए साथ गए तीनो युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है ।

वहीं पँचायत प्रधान सुशील कालिया व पूर्व उपप्रधान जरनैल सिंह ने बताया मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था जोकि बीते कल रविवार की छुट्टी होने के चलते अपने कुछ साथियों के साथ घर से निकला था। उन्होंने बताया कि मृतक अपने माता -पिता का इकलौता सहारा था । मृतक का पिता व माता दिहाड़ी -मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
उन्होने व अन्य लोगों ने शासन व प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube