फतेहपुर।
फतेहपुर में लगातार चुने हुए प्रतिनिधियों व लोगो का कांग्रेस के साथ जुड़ना यह साफ दर्शाता है कि यह कांग्रेस की अच्छी नितियों के साथ-साथ क्षेत्र मे करवाए गये विकास का परिणाम है । यह शब्द फतेहपुर के कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानियां ने अलग अलग क्षेत्रो मे कांग्रेस के हक मे वोट डालने की अपील करते हुए कहे। वहीं भाजपा हाई कमान द्बारा विधानसभा फतेहपुर को बाहरी प्रत्याशी देकर पार्टी ही मुश्किले और बढ़ा दी है। अब तो धीरे-धीरे भाजपा के काफी पुराने समर्थक भी भाजपा को बाय -बाय करते हुए कांग्रेस के हाथ पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । जिनमे खासकर लोगों द्बारा चुने गए प्रतिनिधि हैं।
विधानसभा के तीन प्रधान व दो बीडीसी कांग्रेस के हुए हैं तो वही पँचायत खेहर के प्रधान पवन शर्मा उर्फ पप्पू ने भी कांग्रेस की नीतियों व स्थानीय प्रत्याशी की दूरगामी सोच से प्रभावित होकर भाजपा से किनारा कर लिया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी द्बारा भी पार्टी से जुड़ रहे लोगों का आभार जताया गया । पार्टी ज्वाइन करने वालो ने कहा कि बो शुरू से ही भाजपा के कट्टर समर्थक रहे हैं ।
कहा कांग्रेस की नीतियों व स्थानीय प्रत्याशी के मिलनसार स्वभाव से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस ज्वाईन की है । इस बार फिर से लोगो ने कांग्रेस के साथ ही चलने का मन पक्का कर लिया है ।