कांगड़ा|
कांगड़ा के बैजनाथ में भटवाली खड्ड में लोगों ने एक महिला का शव तैरता मिला है। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खड्ड से बाहर निकाला। महिला कौन है, कहां की रहने वाली है, अभी इसका कुछ पता नही चल पाया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया। जिस समय महिला का शव नदी में तैर रहा था उस समय महिला के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और उसके शरीर पर काफी चोट के निशान भी हैं। फ़िलहाल पुलिस आसपास के थानों और चौकियों में गुमशुदगी के मामलों को खंगाल रही है।
बैजनाथ के डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस महिला के संबंध में किसी को कोई जानकारी हो तो पुलिस स्टेशन बैजनाथ में या पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकता है।