– चामुंडा, बज्रेश्वरी, ज्वालादेवी, बगलामुखी, चिंतपूर्णी में नवाया शीश
ज्वालामुखी।
हिमाचल केशव प्रसिद्ध शक्तिपीठों चामुंडा देवी ब्रजेश्वरी देवी ज्वाला देवी चिंतपूर्णी बगलामुखी में शीश नवाने बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस पहुंची उन्होंने वीरवार को सबसे पहले चामुंडा मंदिर में दर्शन किए उसके बाद बृजेश्वरी देवी उसके बाद ज्वाला देवी पहुंचकर कुल पुरोहित कपिल शर्मा से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई।
उन्होंने मां ज्वाला के दरबार में अकबर का छत्र,शैय्या भवन और मां ज्वाला के इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली।
उन्होंने अनौपचारिक वार्ता में कहा कि मां ज्वाला के दर्शन करके उन्हें विशेष अनुभूति हुई है मां ज्वाला के साक्षात दर्शन किए हैं जल्द ही दोबारा मैया के बुलावे पर जरूर आएंगी।
मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार ने उन्हें मां ज्वाला की फोटो समृति चिन्ह के रूप में भेंट की।