Document

भाजपा जिला महामंत्री ने सचिवालय में शटर लगाकर किया अवैध कब्जा हटवाए प्रशासन :- सपन सूद

फोटो कैप्शन ---- सपन सूद जिला काँगड़ा कॉंग्रेस प्रवक्ता

कपिल शर्मा ।
सैंया भये कोतवाल,अब डर काहे का” को चरितार्थ करते हुए ज्वालामुखी विधानसभा के भाजपाइयों ने प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर साबित कर दिया है कि अवैध कब्जा करना उनकी कथित राजनीतिक मंशा है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने सोमवार को जारी अपने वक्तव्य में ज्वालामुखी उपमंडल कार्यालय के बाहर प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं व स्टांप पेपर विक्रेता ́को अस्थाई तौर पर अलॉट किये गए टीन नुमा खोखों पर शटर लगाए जाने के मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया की इस मामले पर पिछले एक सप्ताह से विवाद बना हुआ है।

kips1025

उन्होंने कहा की प्रशासन की अनुमति के बिना व नियमों की अवहेलना करके लगाए गए शटर को हटाने के लिए विभागीय नोटिस को भी इन अवैध कब्जा धारक भाजपाइयों ने मात्र कागज का टुकड़ा समझ कर अपने राजनीतिक मंसूबों को जगजाहिर कर दिया है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की इन टीननुमा खोखों पर अवैध ढंग से स्थाई कब्जा करने वाले लोग जिला भाजपा संगठन के पदाधिकारी है। उन्होंने कहा की स्थानीय प्रशासन ने शिकायत मिलने के उपरांत तीन दिन के भीतर शटर हटाने का नोटिस भी इन खोखों पर आनन -फानन में चस्पां दिया था लेकिन सत्तारूढ़ सरकार से जुड़े होने के कारण राजनीतिक दबाव के चलते चस्पां किए गए नोटिस अचानकहटाने से स्पष्ट होता है की मामला राजनीतिक संरक्षण से प्रेरित है।

कांग्रेस नेता सपन सूद ने कहा की भाजपा अपने चेहतों को रेवड़ियां बाँट कर इसे सबका साथ,सबका विकास का नाम देकर प्रदेश के हितों से खिलबाड़ कर रही है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की कथित राजनीतिक सरक्षंण के चलते भाजपा सरकार व संगठन का साथ,अपना ही विकास व राम नाम जपना ,पराया माल अपना की स्पष्ट नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की ज्वालामुखी उपमंडल कार्यालय में दस से अधिक अस्थाई टीन नुमा खोखे बनाए गए हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ भाजपा से संबंधित लोगों ने ही क्यूँ अपने आवंटित खोखों पर शटर लगाए यह प्रश्न आम जनता के मन में घूम रहा है। सपन सूद ने कहा की नियमों के अनुसार सरकारी कार्यालय परिसर में स्थाई तौर पर दुकानों का निर्माण नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा की बिना शटर के इन खोखों के आवंटन के दौरान भी प्रशासन को दिए गए शपथ पत्र में भी स्पष्ट किया गया की इन खोखों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने की शिकायत पर आवंटन रद्द करने का अधिकार प्रशासन के पास है। लेकिन दुर्भाग्य है की इस मामले में राजनीतिक दबाव ने प्रशासन को पंगु बना दिया है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में सरकारी प्रॉपर्टी पर भाजपाइयों के अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा की आम जनता के बीच भी इन भाजपा के जिला पदाधिकारियों को बेनकाब किया जाएगा।

उन्होंने कहा की प्रशासन राजनीतिक दबाव को दरकिनार करके कानून के तहत अपने दायित्व का निर्वाह करके क्षेत्र की जनता के मन में उठ रहे प्रश्नों को विराम दे।कांग्रेस नेता सपन सूद ने कहा की शटर हटाने की तीन दिन की अवधि पूरी हो चुकी है व स्थिति ज्यूँ की त्यूं ही है। सपन सूद ने मांग की है की प्रशासन कानूनी तौर पर अवहेलना करने वाले इन लोगों के आंबटन को रद्द करके विवादित मामले का समाधान किया जाए अन्यथा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगेगा।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने भी इस प्रकरण पर खेद व्यक्त करते कहा की भाजपा की नीति व नीयत में फर्क साफ तौर पर देखा जा सकता है ,उन्होंने कहा की बंदर बाँट करना भाजपा की राजनीतिक विरासत है क्योंकि भाजपा को आम जनता से कोई लगाव नहीं है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube