Document

महंगाई के शतकों का जवाब अपने मत से देगी जनता, सैनिकों पर राजनीति बन्द करे राज्य सरकार

संसारपुर टैरेस।
केन्द्र में व हिमाचल बैठी बीजेपी सरकार जिस तरह महंगाई के शतकों की झडी लगा रही है जनता भी उसका जवाब मोदी सरकार को अपने मतों से विकेट उखाड कर ही देगी उक्त शब्द हिमाचल कांग्रेस सचिव राजेन्द्र शर्मा ने कहे ।

kips1025

उन्होंने कहा कि हिमाचल के साथ साथ केन्द्र सरकार का महंगाई रोकने पर कोई विचार नहीं है व जिस तरह महंगाई से आम जनता पिस रही है उसका जबाव आने वाले उपचुनाव में जनता अपने मतों से बीजेपी सरकार को देगी । उन्होंने कहा कि हिमाचल में खाने पीने से लेकर घर बनाने के सभी सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं व हिमाचल उपचुनाव में किस मुंह से लोगों से वोट मांगा जा रहा है ।
राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि हिमाचल के सीएम ही देश की सेना पर राजनीति कर रहे हैं जोकि अशोभनीय है व सेना हमारे देश का गौरव है जिसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई के मुद्दे को छोडकर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सेना के जवानों पर राजनीति करना बन्द करे व सेना पर राजनीति की बजाय अपनी उपलब्धियां लोगों को बताये व बताये कि महंगाई व बेरोजगारी पर सरकार क्या कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बेरोजगारी खत्म हो गई है जो बाहरी राज्यों के लोगों को सरकार नौकरियां बांट रही है ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube