महिला से 10.95 ग्राम चिट्टा बरामद, मामला दर्ज

Photo of author

Tek Raj


arest, Mandi News

बलजीत|इंदौरा
डमटाल पुलिस ने छन्नी वासी महिला से 10.95 ग्राम चिट्टा और 25 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। डमटाल पुलिस थाना में तैनात सब इंस्पैक्टर जयंत गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डमटाल के छन्नी बेल्ली गांव में एक केस के मामले में आरोपी नैना के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी।

पुलिस टीम जैसे ही आरोपी नैना पत्नी सोहन लाल के घर पहुंची तो महिला घबरा गई और उसने हाथ में पकड़ी चिट्टे की खेप नीचे फैंक दी। पुलिस ने जब पैकेट खोला तो उसमें करीब 10.95 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो 25 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई।

आरोपी महिला से जब इसके बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब न दे पाई। पुलिस टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर डमटाल पुलिस थाना लाई है। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आईपीएस नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ डमटाल थाना में 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Popup Ad Example