Document

महिला से 10.95 ग्राम चिट्टा बरामद, मामला दर्ज

arest, Mandi News

बलजीत|इंदौरा
डमटाल पुलिस ने छन्नी वासी महिला से 10.95 ग्राम चिट्टा और 25 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। डमटाल पुलिस थाना में तैनात सब इंस्पैक्टर जयंत गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डमटाल के छन्नी बेल्ली गांव में एक केस के मामले में आरोपी नैना के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी।

kips1025

पुलिस टीम जैसे ही आरोपी नैना पत्नी सोहन लाल के घर पहुंची तो महिला घबरा गई और उसने हाथ में पकड़ी चिट्टे की खेप नीचे फैंक दी। पुलिस ने जब पैकेट खोला तो उसमें करीब 10.95 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो 25 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई।

आरोपी महिला से जब इसके बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब न दे पाई। पुलिस टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर डमटाल पुलिस थाना लाई है। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आईपीएस नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ डमटाल थाना में 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube