नगरोटा बगवां|
विकास पुरुष जीएस बाली की जयंती के मौके पर बाल मेले के दूसरे दिन मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान पद्मश्री से सम्मानित ललिता वकील मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। ललिता वकील के साथ कैबिनेट मंत्री रैंक एवं नगरोटा बगवां विधायक रघुवीर बाली भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
आपको बता दें कि आज बाल मेले के दूसरे दिन मेडिकल कैंप के साथ रोजगार मेला जारी है. दूसरे दिन बेरोजगार युवाओं के ऑनलाइन इंटरव्यू लिए जा रहे हैं और साथ ही साथ उनकी नौकरी के लिए सेलेक्शन हो रही है। पहले दिन के जैसे ही दूसरे दिन भी काफ़ी संख्या में युवा रोजगार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा रहे हैं।
इस मौके पर रघुवीर बाली ने युवाओं से कहा, आपको मुझसे वादा करना है कि मैं जो भी रोजगार दिलवा रहा हूं, जिसको भी एप्वाइंटमेंट लेटर मिल रहा है, आपको वहां नौकरी ज्वाइन करनी है। रघुवीर बाली ने कहा मैं रोजगार दिलवाने का प्रयास लगातार करता रहूंगा। मुझे नगरोटा बगवां में 5000 नौकरी का वादा किया है, जो मुझे हर हाल में पूरा करना है।