रैहन
विद्युत मंडल रैहन के अंतर्गत कार्यरत लाइनमैन ओंकार सिंह व लाइनमैन मदन सिंह निवासी खेहर गुरुवार को सेवानिवृत हो गए।ओंकार सिंह ने विद्युत विभाग में 40 साल की सेवाएं दीं। जबकि लाइनमैन मदन सिंह ने 30 साल विद्युत विभाग के नाम किए।
विभाग ने दोनों कर्मचारियों की सेवानिवृति पर प्रत्येक को एक-एक पीतल की बलटोई उपहार स्वरूप भेंट की। विद्युत उपमंडल रैहन सहायक अभियंता विवेक उपाध्याय ने बताया कि दोनों कर्मचारियों ने विद्युत विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान बेहतरीन सेवाएं दीं।
इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार, रणजीत सिंह, ईशान शर्मा, शिव करण, सेवा निवृत्त सहायक अभियंता धर्म वीर कपूर, सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता राम लाल शर्मा व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।