-15 वर्षीय बच्चा सूर्यांश जिसने उठाया है जानवरों तथा पर्यावरण को बचाने का मुद्दा तथा जुड़ गया NGO से
फतेहपुर:-अनिल शर्मा
एक सलाम उस माँ को जिसने उन्हें जन्म दिया दुआ सलाम उस भारत माँ की मिट्टी को और उस तीसरा गाय माँ को जिसकी हम पूजा करते है । धर्मशाला की क्रांति एन जी जो हर रोज़ गाय माता का सड़कों पर ही उपचार शुरू कर देता है। इनके वीडियो शायद आपने कभी देखें न हो लेकिन धर्मशाला के धीरज महाजन और उसकी टीम को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर इन कार्य के लिए रैहन मे आज सम्मानित किया गया बही एक 15 वर्षीय बच्चा सूर्यांश जिसने जानवरों तथा पर्यावरण को बचाने का मुद्दा व जिम्मा सम्भाला है।
जिस उम्र में बच्चे आजकल फोन के साथ खेलते हैं उस उम्र ये 15 वर्षीय बच्चा जानवरो तथा पर्यावरण की सेवा कर रहा है तथा इस उद्देश्य से क्रांति NGO से जुड़ गया है
वि०ओ० एनजीओ के संस्थापक धीरज महाजन का कहना है कि आज जो उन्हे सम्मान मिला है उस से उनका व उनकी टीम का मनोबल बढा़ है । उन्होंने कहा कि जो लोग बेज़ुबान जानवरों का शिकार करते हैं या उनपर अत्याचार करते है उन पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी।