Document

लोक निर्माण विभाग का जेई 40 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार

pwd-junior-engineer-arrested-for-taking-bribe-of-40-thousand

प्रजासत्ता|
विजिलेंस विभाग की धर्मशाला टीम ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के बाबा बड़ोह उपमंडल के तहत कंडी सेक्शन में कार्यरत एक जेई को विजिलेंस ने 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लोक निर्माण विभाग का जेई ठेकेदार से काम पूरा होने के बाद पेमेंट करने के बदले घूस मांग रहा था। 

kips1025

लोक निर्माण विभाग के तहत एक ठेकेदार अर्जुन कुमार निवासी सरूट तहसील बड़ोह ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि लोक निर्माण विभाग के बाबा बडोह उपमंडल के तहत कंडी सेक्शन में कार्यरत जेई कुलदीप निवासी मतराड़ तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा उनसे काम की पेमेंट करने के लिए 40 हजार रुपये मांग रहा है।

इस पर विजिलेंस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उधर, विजिलेंस विभाग धर्मशाला के डीएसपी बलवीर जसवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के बाबा बडोह उपमंडल के तहत कंडी सेक्शन में कार्यरत जेई कुलदीप को 40 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ठेकेदार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube