प्रजासत्ता|
विजिलेंस विभाग की धर्मशाला टीम ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के बाबा बड़ोह उपमंडल के तहत कंडी सेक्शन में कार्यरत एक जेई को विजिलेंस ने 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लोक निर्माण विभाग का जेई ठेकेदार से काम पूरा होने के बाद पेमेंट करने के बदले घूस मांग रहा था।
लोक निर्माण विभाग के तहत एक ठेकेदार अर्जुन कुमार निवासी सरूट तहसील बड़ोह ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि लोक निर्माण विभाग के बाबा बडोह उपमंडल के तहत कंडी सेक्शन में कार्यरत जेई कुलदीप निवासी मतराड़ तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा उनसे काम की पेमेंट करने के लिए 40 हजार रुपये मांग रहा है।
इस पर विजिलेंस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उधर, विजिलेंस विभाग धर्मशाला के डीएसपी बलवीर जसवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के बाबा बडोह उपमंडल के तहत कंडी सेक्शन में कार्यरत जेई कुलदीप को 40 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ठेकेदार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।