फतेहपुर।
फतेहपुर के चुनावी माहौल में भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया ताबड़तोड़ जनसभाएं कर भाजपा की जीत को भारी जीत में बदलने में जुटे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानियां ने कहा कि फतेहपुर से विधायक व मंत्री बनते ही वो फतेहपुर की तकदीर व तस्वीर वदल देगें जैसे नूरपुर का विकास हुआ है बैसे ही फतेहपुर मे विकास की गंगा बहाएगे । आज फतेहपुर,टकोली घिर्था, चुहे दा तलाटू बनकडोली, काँगड़, झुम्भ सरेला और जखाड़ा सहित कई पंचायतों में चुनावी जनसभाएं कर भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान राकेश पठानिया कांग्रेस के विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही पिछले 17 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया हो लेकिन अब बदलाव आएगा और अब सालों से रुके हुए सारे विकास कार्य होंगे। इस दौरान आमजन में भी राकेश पठानिया का भरपूर समर्थन करते दिखे। खासबात यह है कि राकेश पठानिया का कार्यक्रमों की व्यवस्था स्वयं यहां के लोग ही करवाने में लगे हुए हैं। कई जगह लोग उनका कार्यक्रम तय ना होनें के बावजूद लेकर जाते हैं और उनका स्वागत कर पूरा समर्थन करते हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि फतेहपुर में आज भी लोग पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से भी वंचित हैं। फतेहपुर में कहीं-कहीं तो पानी 3 दिन में एक बार आता है, पूरे फतेहपुर में 1 फेज में ही बिजली आती है और अगर कहीं ट्रांसफार्मर दग �