प्रजासत्ता|
उपमंडल जयसिंहपुर के अंतर्गत पड़ते गांव मझेड़ा में 102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को उसकी बहू द्वारा जूतों व डंडे से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो घर के ही सदस्यों द्वारा चुपके से बनीया गया है जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला बजुर्ग व्यक्ति को जूतों डंडों से पीटती है व उसका बेटा चुपचाप तमाशा देखता रहता है ।
महिला का पति क्लासस वन अधिकारी बताया जा रहा है । यही नहीं बुजुर्ग को वीडियो बनाने बाली महिला जब अपने कमरे में ले आती है तो बुजुर्ग बहू और पौते के सामने जम कर रोता है । पिटाई करने बाली महिला को जब पता चलता है कि उसकी वीडियो बन चुकी है तो वह डंडा लेकर अपने भतीजे के ऊपर भी हमला कर देती है ।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है । एसडीएम जयसिंहपुर पवन कुमार ने डीएसपी बैजनाथ को मामले की छानबीन करने के आदेश दिये हैं । तो विधायक रविन्द्र रवि धीमान ने भी घटना को शर्मसार करने बाली करार देते हुए कड़ी कार्वाई के आदेश पुलिस व प्रशासन के जारी किये हैं ।