प्रजासत्ता |
कांगड़ा के रानीताल-देहरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरकाटा के पास सड़क किनारे खड़ी की एक फास्ट फूड वैन में अचानक आग लग से अफरातफरी मच गई। इस आग की घटना से कोई जानी नुकसान तो नही हुआ लेकिन करीब चार के नुकसान का आकलन किया गया है। आग लगने का कारण फास्ट फूड वैन से होने वाले गैस रिसाव को बताया गया है।
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वैन में तीन युवक मौजूद थे। तीनों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई | आग लगने पर तुरंत फायर स्टेशन देहरा को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
फास्ट पूड वैन के मालिक प्रत्यूष ने बताया कि गैस सिलेंडर खत्म हो या था, जिस पर नया सिलेंडर लगाया और गैस चालू कर चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई ही थी कि सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया|