अनिल शर्मा|राजा का तालाब
पुलिस थाना नूरपुर की पुलिस चौकी रैहन की टीम ने एक नाके के दौरान राजा का तालाब से जसूर रोड़ पर स्थित गारन के पेट्रोल पंप से लगभग दो सौ मीटर आगे एक स्कूटी सवार व्यक्ति से शनिवार शाम को 38.72 ग्राम चरस बरामद की।
जानकारी के अनुसार रैहन पुलिस चौकी की टीम हैड कांस्टेबल अर्जुन, नीरज कुमार, कांस्टेबल सोमराज, गुरुदीप ने राजा का तालाब-जसूर रोड़ पर गारन के पास पैट्रोल पंप के नजदीक शनिवार शाम को नाका लगाया हुआ था। ऐसे में राजा का तालाब से जसूर की तरफ स्कूटी न.एचपी-88-4938 जिसे सुशील कुमार उम्र 27 वर्ष पुत्र रमेश चंद निवासी पँजासरा डाकघर राजा का तालाब चला रहा था।
पुलिस उसे ने रोका। पुलिस को देखकर स्कूटी सवार व्यक्ति सुशील कुमार ने स्कूटी को भगाने की कोशिश की।ऐसे में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसकी स्कूटी में से 3872 ग्राम चरस बरामद करके उसे गिरफ्तार करके स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया।डीएसपी नूरपूर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है।