Document

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 433 नए मामले

कोरोना संक्रमण

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।वहीँ प्रदेश में 433 कोरोना के नए मामले सामने आए आए हैं। जबकि 110 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। एक दिन में रिकॉर्ड 5639 सैंपल कोरोना जांच के लिए गए हैं।

kips1025

बात दें कि शिमला में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। कोटखाई निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को निमोनिया की भी शिकायत थी। उसे डीडीयू से आइजीएमसी रेफर किया गया था। हृदयाघात से उसकी मौत हो गई।

शिमला के कारोबारी को आइजीएमसी में सांस की दिक्कत पर दाखिल किया गया। कोरोना के साथ निमोनिया होने पर उसकी मौत हो गई। आइजीएमसी में किन्नौर निवासी बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया। चौपाल निवासी 45 वर्षीय मरीज की कोरोना और हाइपरटेंशन के चलते मौत हो गई।

कांगड़ा से 78 वर्षीय महिला, 75 वर्षीय महिला व 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। कुल्लु से दो 78 वर्षीय महिला व 63 वर्षीय पुरुष और मंडी से 38 वर्षीय पुरुष व किन्नौर से 95 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23365 हो गई है जबकि 19554 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 3431 हो गई है।

प्रदेश में हुई 11 कोरोना संक्रमितों की मौत में प्रदेश में 433 कोरोना संक्रमितों मे सबसे अधिक शिमला से 105, मंडी से 76, कांगड़ा से 48, किन्नौर से 46, कुल्लू से 33, सिरमौर से 25, बिलासपुर से 21, हमीरपुर से 20, लाहुल स्पीति से 19, चंबा से 18, सोलन से 17 और ऊना से पांच नए मामले आए हैं। जबकि कोरोना को मात देने वाले 110 कोरोना संक्रमितों में शिमला से 21, बिलासपुर व किन्नौर से 16-16, कुल्लू से 14, कांगड़ा से 12, सोलन से नौ, ऊना से सात और चंबा से छह स्वस्थ हुए हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube