अनिल शर्मा|फतेहपुर
-स्वराज इण्डिया के प्रदेश सचिव अशोक सोमल ने एसडीएम फतेहपुर को सौपा नोटिस,
स्वराज इंडिया के प्रदेश महासचिव डॉ॰ अशोक कुमार सोमल सेवानिवृत्त वन मण्डल अधिकारी ने आज एसडीएम फतेहपुर को फतेहपुर तहसील मे लम्बे समय से रिक्त चल रहे तहसीलदार के पद को जल्द भरने व मिनी सचिवालय की इमारत का कार्य जल्द वनाने को लेकर एक नोटिस सौंपा है। अव क्षेत्र की समस्याओं को गांधीगरी से दूर करना का फैंसला लिया है ।
सौंपे हुए नोटिस मे लिखा है कि पिछले तीन वर्ष से तहसीलदार फतेहपुर का पद खाली चल रहा है तो वही पटवार वृत मे कानुनगो के चारो वृतो मे मात्र एक ही कानुनगो अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे तीन कानुनगो वृत इस समय खाली चल रहे है इसी प्रकार मिनी सचिवालय का भी निमार्ण कार्य पिछले तीन वर्षो से प्रदेश सरकार ने लटकाकर रखा है जिससे विधानसभा फतेहपुर के लोगो को भारी असुविधाओ का सामना करना पड रहा है नोटिस मे लिखा है कि स्वराज इंडिया कि तरफ से 15 दिनों के भीतर रिक्त चल रहे तहसील दार का पद व तहसील मे चल रहे रिक्त पदो को भरा जाए व मिनी सचिवालय का भी कार्य शुरू किया जाए तो वहीं 14सितम्बर 2021को संकेतिक 4 घन्टे (सुबह 11.00बजे से 3.00बजे तक स्वराज इंडिया की कार्य कारणी सहित मौन धरना देगे।