आयकर विभाग की छापामारी के बाद धर्मशाला न्यायालय में तैनात महिला कर्मचारी सस्पैंड

Photo of author

Tripta Bhatia


suspended

प्रजासत्ता ब्यूरो। धर्मशाला
जिला मुख्यालय धर्मशाला में आयकर विभाग की छापामारी की जद्द में एक महिला कर्मचारी भी आई है। धर्मशाला न्यायालय में तैनात महिला कर्मचारी को सस्पैंड कर दिया गया है। बेनामी लेन-देन के सिलसिले में धर्मशाला पहुंची आयकर विभाग की टीम ने दाड़ी स्थित सरकारी कर्मचारी के घर में छापामारी के चलते अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं, साथ ही आयकर विभाग की टीम ने करोड़ों रुपए की संपत्ति सहित ज्वैलरी को भी आरोपी के घर से जब्त किया है।

x
Popup Ad Example